रामपुर, मई 28 -- रामपुर। सिविल लाइन स्थित श्री शिव मंदिर में सोमवार रात भक्तों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ शनि जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चित्रकूट धाम से पधारे वेद आचार्य पंडित कुलदीप द्विवेदी और मंदिर के पुजारी पंडित नरेंद्र मिश्रा ने मंत्र उच्चारण कर नवग्रह का पूजन कराया। मंदिर परिसर में शनि देव की प्रतिमा को वस्त्र पहनकर भोग समर्पित किया उसके बाद मंदिर में स्थापित शनि महाराज की शिला का पूजन कर सरसों के तेल से भक्तों ने अभिषेक किया गया तेल अभिषेक के उपरांत शनि हवन का कार्यक्रम आरंभ हुआ जहां शनि भक्तों ने हवन कुंड में स्वाहा कहकर आहुतियां प्रदान की। आचार्य नरेंद्र मिश्रा ने भक्तों को बताया कि शनि देव न्याय के देवता हैं वह कभी भी किसी को नहीं सताते है। जो बच्चे अपने माता-पिता का ...