गाज़ियाबाद, मई 27 -- ट्रांस हिंडन। शालिमार गार्डन स्थित जगदंबा मंदिर में मंगलवार को शनिदेव जयंती श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत शनिदेव की आरती से हुई, जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। धार्मिक वातावरण में भक्तों ने भक्ति भाव से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पार्षद राजीव भाटी, निलेश मित्तल, युग गुर्जर, सुनील भाटी, नीतू गोयल, जोगिंदर, राधे श्याम और ओम भाटी सहित कई समाजसेवियों की भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...