मेरठ, जुलाई 4 -- मानसून की दस्तक के बावजूद मेरठ सहित वेस्ट यूपी में गायब अच्छी बारिश का दौर शनिवार से लौटने की उम्मीद है। 30 जून के बाद मेरठ में अच्छी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार कल से अगले तीन-चार दिनों में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं, गुरुवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 35.9 एवं 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो लगभग सामान्य है। बुधवार के सापेक्ष दिन-रात के तापमान में मामूली कमी आई। वहीं, मेरठ का एक्यूआई 55 रिकॉर्ड हुआ जो संतोषजनक श्रेणी में है। जुलाई के पहले हफ्ते में हवा की गुणवत्ता अच्छी बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...