औरैया, दिसम्बर 5 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बीच आयोजित बैठक में आगरा खंड स्नातक एवं आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशित कर दिया गया है, जिसे मतदेय स्थलों और सभी उप जिलाधिकारी कार्यालयों में आमजन के अवलोकनार्थ उपलब्ध करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि ड्राफ्ट प्रकाशन के उपरांत दावे और आपत्तियां 16 दिसंबर 2025 तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि उनका निस्तारण कर अनुपूरक सूची 30 दिसंबर को तैयार व मुद्रित की जाएगी। अंतिम निर्वाचक नामावली 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित होगी। सभी राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट की एक-एक प्रति अवलोकन के ...