रिषिकेष, जनवरी 1 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में वनभूमि सर्वे के बाद उपजे हालातों को लेकर शनिवार को बोर्ड बैठक आयोजित होगी। इसमें प्रभावित वार्डों में विकास कार्यों समेत अन्य मुद्दों को लेकर सदस्य वार्ता करेंगे। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि यह बैठक सिर्फ इसी बिंदु को लेकर आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी पार्षदों को भी उपलब्ध करा दी गई है। चर्चा के बाद जो भी निर्णय व कार्यवाही होगी, उससे भी सभी को अवगत कराया जाएगा। वहीं, मालूम हो कि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश हवाला देते हुए वन विभाग की टीम ने निगम के कई वार्डों में वनभूमि से संबंधित सर्वे किया था, जिसमें खाली भूखंडों की नपाई कर उनकी जानकारी को रिकॉर्ड में अंकित गया था, जिसके बाद से स्थानीय नागरिक काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...