चाईबासा, दिसम्बर 20 -- चाईबासा। शनिवार को अचानक मौसम ने रंग बदला , अन्य दिनों की तरह सुबह में धूप नहीं निकली । दिन के 9-10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा । एन एच 75 पर चाईबासा - चक्रधपुर रोड और चाईबासा - जैंत गढ़ रोड में घना कोहरा छाया रहा । दिन में भी गाड़ियों को बत्ती जला कर चलना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...