नई दिल्ली, जनवरी 31 -- शनिवार का दिन शनि देव का होने के साथ-साथ संकटमोचन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र और पुराणों में कहा गया है कि शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से शनि के दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती हैं। बजरंग बाण में हनुमान जी की ऐसी शक्ति है कि यह तुरंत असर करता है और मनोकामनाएं पूर्ण करता है। शनिवार को सही विधि से इसका पाठ करने से फल कई गुना बढ़ जाता है। आइए जानते हैं इसकी विधि और लाभ।बजरंग बाण पाठ का महत्व हनुमान जी को शनि देव के भक्त और संकटमोचन कहा गया है। शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि का क्रोध शांत होता है। बजरंग बाण में हनुमान जी की ऐसी शक्ति है कि यह भूत-प्रेत, ऊपरी बाधा, कर्ज, रोग, शत्रु भय और मानसिक तनाव से तुरंत मुक्ति दिलाता है। शनिवार को इसक...