प्रयागराज, मई 15 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत पैथोलॉजिस्ट के 21 पदों पर सीधी भर्ती के तहत चयन सूची में आंशिक संशोधन किया है। चयनित अभ्यर्थी शनिया मोहम्मद खान का चयन प्रमाणपत्रों के अभाव में निरस्त कर दिया है। उप सचिव विनोद कुमार गौड़ के अनुसार, इस निरस्तीकरण के फलस्वरूप उत्पन्न हुई एक रिक्ति के सापेक्ष समेकित योग्यता सूची से श्रेष्ठता क्रम में सौम्या गोयल को नियुक्ति के लिए मुख्य सूची में शामिल किया गया है। सौम्या गोयल अनारक्षित श्रेणी की अभ्यर्थी हैं। उन्हें ईडब्ल्यूएस श्रेणी की रिक्ति के सापेक्ष शासनादेश के अनुसार चयनित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...