भागलपुर, जनवरी 30 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि शहर के चौधरी टोला स्थित प्राचीन शनि मंदिर में दो दिवसीय शनिदेव जयंती को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शनि मंदिर से प्रारंभ हुआ जो पुरानी बाजार होते उत्तर वाहिनी गंगा तट के चारों धाम घाट पहुंचा। कलश में गंगा जल भरकर वापस नगर की परिक्रमा करते मंदिर परिसर पहुंच समापन हुआ। मंदिर के पुजारी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह 9 बजे तेलाभिषेक और दीपदान का कार्यक्रम होगा। शाम में भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...