भदोही, नवम्बर 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के फकीरपुर बैदा स्थित शनिदेव दरबार में दर्शन को शनिवार को उमड़ पड़े। शनिदेव का विधिवत पूजन कर श्रद्धालु कृतार्थ होते रहे। भक्तों की भीड़ को देखते हुए पांच बजे सुबह ही कपाट खोल दिए गए थे। भोर में ठंड होने के बावजूद मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। हाथ में पूजा सामग्री लिए भक्त कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मंदिर के प्रधान पुजारी कृष्णानंद पांडेय ने बताया कि शनिवार को भगवान शनिदेव का दर्शन करने से उनका ग्रह कट जाता है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चार बजे भोर में ही मंदिर का कपाट खोल दिया जाता है। शनिदेव का दर्शन करने के बाद भक्त यमराज मंदिर में भी हाजिरी लगाते रहे। इसी तरह सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भी स्थित शनिदेव धाम में भक्त पूजन करते रहे। शनिधाम में आस्थावान का...