बगहा, मई 3 -- शनिचरी,एक संवाददाता। शनिचरी पुलिस में शुक्रवार की शाम मां की हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के बासोपट्टी गांव के बहादुर राम की पत्नी लालसा कुंवर का शव गोरा मंदिर के बगल के एक पेड़ से लटका मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस अनुसंधान में पता चला कि महिला आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या उसके ही पुत्र सरोज राम ने की है। पुलिस ने चौकीदार के फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर घटना के बाद से फरार मृतक के पुत्र सरोज राम को गुप्त सूचना के आधार पर गोरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...