समस्तीपुर, जून 18 -- समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024 25 अन्तर्गत धान खरीद से संबन्धित समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएसओ व डीएम एसएफसी उपस्थित थे। डीएम के द्वारा डीएसओ से सीएमआर आपूर्ति के संबंध में पृच्छा की गयी। डीसीओ द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024 25 में कुल 98770.882 एमटी धान की खरीद के समतुल्य सीएमआर कुल 67798.12 एमटी के विरूद्ध कुल 53870.02 एमटी (79.46 प्रतिशत ) सीएमआर राज्य खाद्य निगम, समस्तीपुर को आपूर्ति कर दी गयी है। डीएम ने निर्धारित तिथि 15 जून तक सीएमआर शत प्रतिशत आपूर्ति नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। सरकार के सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना द्वारा सीएमआर प्राप्ति की निर्धा...