बिजनौर, जनवरी 26 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीडीओ रणविजय सिंह द्वारा लूईस पार्कर इंटर कॉलेज के मैदान से स्कूली छात्र-छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इंदिरा बल भवन में भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इंदिरा बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ रणविजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इसी तारीख को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना अमल में आई थी। इस दिन की महत्ता के दृष्टिगत पूरे भारतवर्ष में मतदाताओं को संविधान की शपथ ग्रहण कराई जाती है कि हम सब भारत के नागरिक अपने देश की लोक तांत्रिक व्यवस्था को स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करें और शत प्रतिशत रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार...