बुलंदशहर, अगस्त 11 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, राजस्व कार्यों एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा ई-ऑफिस, सीएम हेल्पलाइन, आईजीआरएस की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी सहित संबंधित विभागों की मासिक प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व कार्यों की तहसीलवार विस्तार के दौरान सभी तहसीलदारों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिए। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार न्यायालय में दायर वादों के समयबद्ध रूप से मैरिट के आधार पर निस्तारण करने को कहा गया। साथ ही डीएम ने किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनवाने, पशुचर की भूमि को चिह्नित कराकर उन्हें कब्जा मुक्त कराने, भूमाफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्र...