शामली, अप्रैल 26 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज परीक्षा परिणाम घोषित होने की खुशी की लहर दौड गई। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी ने बताया कि कक्षा 10 और 12 दोनो का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में वंशू बंसल, इच्छा, चिंकी, वंश, मुस्कान, सावन कुमार, लविश, प्राची, आर्यवीर सिंह, रिया जयंत, आफरीन सैफी तथा कक्षा 12 में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं मनस्वी, शिवानी, अन्हा मिर्जा, अमन कुमार, शिवम, ज्योति, रिया सिंघल, लवी, अंजली, जैद खान, यश सिंह, सूरज शर्मा, प्रिंस बंसल रहे। कॉलेज के अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग, प्रबन्धक राजीव संगल, कोषाध्यक्ष एनके कंसल, ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सतीश आत्रैय, घनश्याम, अनिल कश्यप, रामनाथ, शिव कुमार, मनोज शर्मा, महेश नारायण गौड़, मनोज भारद्वाज, आदि मौजूद रहे।...