देहरादून, मई 13 -- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायपुर का दसवीं और बाहरवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना देव ने बताया कि दसवीं में सभी 92 और बाहरवीं में 105 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। दसवीं की छात्रा अवंतिका ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि बारहवीं विज्ञान संकाय में आंचल ने 94.8, कला संकाय में अंकिता पारचे ने 97 और वाणिज्य संकाय में वर्णिका ने 89.6 फीसदी अंक हासिल कर विद्यायल में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने सभी होनहार छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...