दरभंगा, नवम्बर 5 -- दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान गति पकड़ चुका है। जिले की जीविका दीदियां पूरे उत्साह, ऊर्जा और समर्पण के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं। डीएम निरंतर जीविका दीदियों से संवाद स्थापित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रेरणा दे रहे हैं। डीएम के निर्देशानुसार जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में मंगलवार को सदर व मनीगाछी प्रखंड के विभिन्न सामुदायिक संगठनों के सहयोग से व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सदर प्रखंड के भालपट्टी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में डीपीएम डॉ. गार्गी ने सीएम दीदियों व ग्राम संगठन की महिलाओं से संवाद कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं, मनीगाछी के राघोपुर में भी हजारों जीविका दीदियों क...