बेगुसराय, फरवरी 18 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक विमर्श कक्ष में मंगलवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। प्रखंड साधनसेवी मध्याह्न भोजन रुचिता कुमारी ने प्रधानाध्यापकों से बच्चों की उच्चतम व निम्नतम उपस्थिति वाले विद्यालयों का निरीक्षण होगा। उन्होंने औसत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया। निम्नतम उपस्थिति को बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी से प्रत्येक विद्यालय में नये मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है किन्तु विद्यालय की दीवार पर नया मीनू अंकित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने दो दिनों के अन्दर दीवाल पर नया मीनू अंकित करवाने का निर्देश दिया। प्रखंड के चौदह प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को पोषण वाटिका के लिए चिह्नित किया गया था। इन विद्यालयों के प्रधानाध्य...