गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- - किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना,कृषि उपकरण आदि योजनाओं में इसी से मिलता है लाभ - 61 हजार किसानों की होनी है फॉर्मर रजिस्ट्री, अभी 41 हजार 700 किसानों की सब्सिडी हो चुकी है गाजियाबाद,संवाददाता। जिले में किसानों की शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कृषि विभाग को निर्देश मिले है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी गांव-गाव जाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करा रहे है। जिले के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद ही कृषि विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। विभाग द्वारा किसानों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित कि जाती है। किसानों के लिए फसल बीमा योजना, कृषि यंत्र वितरण योजना, खाद व बीज का वितरण के साथ-साथ पीएम किसान योजना का लाभ भी दि...