समस्तीपुर, अगस्त 9 -- समस्तीपुर। सत्र 25-26 में ई शिक्षा कोष पोर्टल पर क्लास छह के सभी बच्चों की शत प्रतिशत इंट्री अभी तक नहीं की गई है। 7 अगस्त को इस कार्य की हुई समीक्षा में यह स्थिति सामने आई है। इस कार्य का लगातार अनुश्रवण नहीं करना शत प्रतिशत इंट्री नहीं होने का कारण बताया जा रहा है। इस दौरान, सभी बीईओ, लेखा सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर को दो टूक लहजे में कहा गया है कि आपके द्वारा उक्त कार्य के निष्पादन में लापरवाही एवं शिथिलता बरती जा रही है। इस कार्य मे जिला की स्थिति काफी खराब है तथा राज्य स्तरीय बैठक में जिला के अधिकारी को फटकार सुननी पड़ती है। ऐसी स्थिति में उन्हें अंतिम बार स्मारित किया जाता है कि वे सभी 24 घंटे के अंदर अपने-अपने प्रखंडाधीन लंबित कक्षा- 6 के सभी बच्चों का शत प्रतिशत एंट्री का कार्य ई शिक्षा कोष पोर्टल पर करना सुनिश...