सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 (एसआईआर) अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सम्मानित किया। कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तहसील नौगढ़ और शोहरतगढ़ के 10 बीएलओ को प्रशस्ति-पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन बीएलओ की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर अन्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि एसआईआर अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का प्रमुख हिस्सा है। बीएलओ लोगों तक मतदाता सूची से जुड़े अधिकारों और प्रक्रियाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सम्मानित बीएलओ की प्रतिबद्धता सराहनीय है और अन्य बीएलओ भी इस...