कन्नौज, दिसम्बर 13 -- तिर्वा, संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र में दो बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती महिलाओं ने अपने बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया। दोनों महिलाओं ने मैपिंग का कार्य भी शत-प्रतिशत पूरा किया। जिसपर उपजिलाधिकारी ने प्रशंसा पत्र के लिए घोषित किया। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र की ग्राम टिहुला की बीएलओ उर्मिला देवी कार्यकर्ती आंगनबाड़ी के बूथ पर 491 मतदाता थे। जिसमें 50 वोट डबलिंग एवं मृतक में कम हो गए। शेष 441 फार्मो को आनलाइन करके 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग करा दी। वहीं दूसरी तरफ बूथ संख्या 133 की मीना देवी आंगनबाडी कार्यकत्री के बूथ पर 383 मतदाता थे। 31 मतदाता डबलिंग एवं मृतक आदि में कम हो गए। शेष 332 मतदाता को शत-प्रतिशत आनलाईन कर...