जामताड़ा, मार्च 10 -- शत्रुघ्न बेसरा की पुण्यतिथि मनी बिंदापाथर,प्रतिनिधि। जामताड़ा के प्रथम विधायक सह संयुक्त बिहार के प्रथम गैर कांग्रेसी सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्न बेसरा की 42वीं पुण्यतिथि व स्मरण सभा उनके पैतृक गांव नाला प्रखंड के माधवा में मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय बेसरा की पुत्री रेणुका बेसरा ने लाल झंडा फहरा कर किया। जिसके पश्चात बेसरा परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने उनके पैतृक गांव में स्थापित मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की । मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय बेसरा जीवन भर गरीब मजदूर किसानों के लिए संघर्ष करता रहा। अपने संघर्ष के बदौलत जामताड़ा के प्रथम विधायक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न बेसरा का जीवन आदर्शों को अपनाने के लिए प्रतिवर्ष हम इस माधवा के पवित्र स्थल पर एकत्रित होते हैं। इस...