लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- शहर के एक गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शताब्दी वर्ष का धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि मौजूद रहे। विधायक अमन गिरि ने कहा कि विजयादशमी का पर्व केवल असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह संगठन, संस्कार और संस्कृति को सुदृढ़ बनाने का भी अवसर है। उन्होंने बताया कि इसी पावन दिन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य प्रारंभ हुआ था और आज संघ अपनी 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पूर्ण करने जा रहा है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिकूं, भाजपा नेता धर्मेन्द्र गिरि मोन्टी, आशीष मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे। दूसरे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के सह प्रांत प्रचारक संजय कुमार उपस्थि...