गिरडीह, सितम्बर 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना मोड़ के पास झामुमो के प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खरगडीहा आगमन के शताब्दी समारोह पर 6 अक्तूबर को खरगडीहा चौक से पचंबा तक पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। कांग्रेस पार्टी के अनिल चौधरी ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम की तैयारी से संबधित जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी के खरगडीहा आगमन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खरगडीहा से पचंबा तक पदयात्रा तथा खरगडीहा में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता झामुमो के मोजाहिद अंसारी व संचालन मनोज कुमार राय ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, धोकल दास, संतोष कुमार दास, गोपाल कुमार राय, चीना खान, अनिल चौधरी, रघु मरांडी, टुकलाल ह...