अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- नगर निगम सभागार में 24 सितंबर को होने वाले द्योलीडांडा शताब्दी समारोह को लेकर बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि 24 सितंबर 1925 में अल्मोड़ा के द्योलीडांडा मैदान में मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नेतृत्व में हुए सम्मेलन स्मृति में यह कार्यक्रम होगा। इसके लिए 31 अगस्त को फिर से बैठक होगी। यहां संयोजक संजय कुमार टम्टा, दयाशंकर टम्टा, सावन टम्टा, लल्लू लाल, एमसी आर्या, एड. महेश प्रसाद टम्टा, नंदकिशोर टम्टा, सुंदरलाल आर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...