बदायूं, अक्टूबर 8 -- सैदपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। दंड और पूर्ण गणवेश में पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शुरू हुआ। यहां से पथ संचलन कौआ टोला, मोहल्ला कुरैशियान, मेन रोड, मोहल्ला खांची होते हुये वापस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर संपन्न हुआ। लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिला प्रचारक ने कहा कि संघ का उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन के लिए सामाजिक समरसता को प्राथमिकता देना है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण एवं परिवार प्रबोधन विषयों को स्वयंसेवकों के व्यवहार में लाया जाता है। नगर संघ चालक कृपाशंकर शर्मा, नगर कार्यवाह वेदप्रकाश माहेश्वरी, जिला सह संयोजक एबीवीपी आशीष देव मिश्रा, नगर शारीरिक प्रमुख हिमांशु पाराशरी, व्यवस्था प्रमुख यश माहेश्वरी,मोहित श...