लखनऊ, जुलाई 30 -- जैतीपुर में नान इंटरलाकिंग के कार्य से हो रही लेट आगरा इंटरसिटी छह घंटे की देरी से आई लखनऊ। प्रमुख संवाददाता जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य होने से कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, इसमें वीआईपी ट्रेन शताब्दी भी शामिल है। बुधवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3.35 घंटे की देरी से शाम 4:30 बजे लखनऊ पहुंची, जिसके कारण एक यात्री की लखनऊ से बंगलुरु की फ्लाइट छूट गई। शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने वालों ने रेलवे को एक्स पर पोस्ट में इसे पैसेंजर ट्रेन तक करार दे दिया। इसे बीच के कई स्टेशनों पर रोका ही गया, अजगैन स्टेशन पर ही घंटों खड़ा कर दिया गया। कुणाल राय ने अपराह्न साढ़े तीन बजे रेल के एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह ट्रेन लखनऊ दोपहर 12:55 बजे पहुंचती है। अभी यह लखनऊ से दूर है। कब तक पहुंचेगी पता नहीं, उनकी ब...