कानपुर, मार्च 6 -- कानपुर। केडीए अफसरों ने शताब्दी नगर सेक्टर-3 व 4 में 518 भूखण्डों की लाटरी निकाली गई। विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह और सहायक अभियंता सीबी पांडेय के नेतृत्व में आए 2612 पंजीकरण फार्म की लाटरी निकाली गई। शताब्दी नगर स्टेडियम में लाटरी निकालकर भूखंड दिए गए। लाटरी की पारदर्शिता को देखते हुए एलईडी के जरिए प्रसारण भी किया गया। 60 वर्गमीटर के 21 भूखण्ड, 112.50 वर्गमीटर के 489 भूखण्ड और 162 वर्गमीटर के 08 भूखण्ड निकाले गए थे। पांच नवंबर से 21 दिसंबर तक लाटरी का पंजीकरण किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...