साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। जिला शतरंज संघ की बैठक 23 नवम्बर को स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम में होगी। संघ के कमलेश कुशवाहा ने बताया कि बैठक में जिला में शतरंज के विकास व बढ़ावा देने के अलावा संघ का विस्तार भी किया जायेगा। कमलेश ने बैठक में उनलोगों को भी आमंत्रित किया है जो इसके पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी हैं, जो चेस क्लॉक, इंटरनेशनल चेस बोर्ड, डिजीटल चेस बोर्ड, ट्राफी, ड्रेस सहित अन्य मद में सहयोग या दान देने को इच्छुक हैं। सभी से संघ को मजबूत करने का आह्वान करते इससे जुड़ने का आह्वान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...