लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- रोटरेक्ट क्लब गोला यूथ ने डॉक्टर श्रीचंद वर्मा स्मृति शतरंज प्रतियोगिता कराई। जो देर शाम तक जारी रही। शतरंज प्रतियोगिता में डॉ विवेक वर्मा ने अपने पिता डॉ. श्रीचंद वर्मा की स्मृति में प्रतियोगिता कराई। यह प्रतियोगिता वर्ष 2011 से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में गोला, लखीमपुर खीरी, पलिया, भीरा , मितौली, अलीगंज, शाहजहांपुर , मोहम्मदी,सीतापुर, रायबरेली आदि स्थानों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू , योगेश कुमार मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डॉ संजय तोमर, राजेश गिरी प्रधान गोला देहात , विजय माहेश्वरी, ईश्वरदीन वर्मा, डॉ कौशल वर्मा, डॉ अभिषेक महरोत्रा, अरविंद गुप्त रामजी, व्यवसाई कृष्णांग गुप्ता, रोटरी क्लब गोला सेंट्रल के...