आजमगढ़, जुलाई 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में तीन दिवसीय अंतर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता प्राथमिक बालक-बालिका वर्ग एवं जूनियर बालक-बालिका वर्ग एवं सीनियर बालक-बालिका वर्ग के मध्य हुई। सीनियर बालिका वर्ग में वर्तिका यादव और सीनियर बालक वर्ग में शशांक सिंह प्रथम रहे। तीन दिन तक चली शतरंज प्रतियोगिता में प्राथमिक बालिका वर्ग में साध्वी पाठक प्रथम, अक्षित पांडेय द्वितीय, आराध्या आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग में करतूल प्रथम, अरव गौतम द्वितीय, हार्दिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में आशना सत्यार्थी प्रथम, अंशिका आनंद द्वितीय, श्रद्धा यादव तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ ही जूनियर बालक वर्ग में वैभव राय प्रथम...