गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। रविवार को इम्पीरियल शतरंज अकादमी की तरफ से शंकर चौक स्थित डीएलएफ साइबर पार्क में शतरंज मीट अप का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस शतरंज मीट अप में साढ़े चार साल उम्र के समरविजय सिंह ने बड़े उत्साह के साथ शतरंज मीट अप में हिस्सा लिया। समरविजय सिंह की तरफ से छोटी सी उम्र में खेले गए कई दाव बेहतर थे। कोच योगेश सोलंकी और जयंत चौहान की देखरेख में युवांश, अहान गोयल और आइशी सेठी ने इस मीट अप में शीर्ष स्थान हासिल किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...