प्रयागराज, मई 15 -- भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज में भारतीय रेलवे का पहला और सबसे बड़ा शतरंज बोर्ड बनकर तैयार हो गया है। बोर्ड पर पारंपरिक लकड़ी से बनाए गए मोहरों को रंगने का काम अंतिम चरण में है। इस नवाचार की प्रेरणा आईआरटीएमटीसी के प्रधानाचार्य संजय अस्थाना को रूस में मिले अनुभव से मिली। जिन्होंने बताया, 'रूस में प्रशिक्षण के दौरान मैने पार्कों में बड़े शतरंज बोर्ड देखे थे, जहां दो लोग खेलते थे। तभी मन में विचार आया कि क्यों न रेलवे में भी ऐसा कुछ किया जाए। यह बोर्ड पूर्ण शतरंज नियमों के साथ खेला जा सकेगा। अस्थाना के अनुसार, यह खेल न केवल मस्तिष्क के लिए लाभकारी होगा, बल्कि रणनीतिक सोच और एकाग्रता भी विकसित करेगा। इस अनूठे शतरंज बोर्ड का उद्घाटन 17 मई को आईआरटीएमटीसी के स्थापना दिवस पर किया जाएगा। सीपीआरओ शशिकांत त्...