दरभंगा, सितम्बर 1 -- केवटी। मिथिला शतरंज (चेस) एकेडमी तथा दरभंगा जिला शतरंज संघ की ओर से रविवार को विकास भारती हाई स्कूल, लदारी में प्रमंडल स्तरीय स्कूल में रविवार को आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रदीप कांत चौधरी तथा सचिव किशोर कुमार झा ने किया। प्रतियोगिता में दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर जिले के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के 120 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। छह से 17 वर्ष के बच्चों ने ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान चार राउंड खेल का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को कप तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। अन्य प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र दिये। जिलाध्यक्ष प्रदीप कांत चौधरी ने शतरंज में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की प्रसंशा की।...