गाज़ियाबाद, मार्च 31 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। वसुंधरा के सेक्टर-11 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता हुई। माइंड डेवलप चेस एकेडमी की ओर से हुए आयोजन में दिल्ली, गाजियाबाद व हरियाणा के विद्यालयों से आई टीमों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य डॉ. हरिदत्त शर्मा ने बताया कि अंडर-8 में रूहान तनेजा व राध्या नारंग, अंडर-11 में अक्षत गुप्ता व दिव्यांशी बंसल, अंडर-13 में आर्यव अग्रवाल व दमयंती सक्सेना और अंडर-16 में अरिहंत सिंह व वृत्ति जैन ने अपनी-अपनी श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया। दूसरा और तीसरा स्थान पाने वालों को भी पदक व ट्रॉफी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...