संभल, सितम्बर 8 -- मेला ग्राउंड के जीके सिल्वरस्टोन पब्लिक स्कूल में चली रही पांच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में शनिवार देर रात परमार्थ ने अश्वनी शर्मा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। क्वार्टर फाइनल मैचों में करुणेश ने आशीष सागर को तथा अश्वनी शर्मा ने दानिश को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल तथा अंत मे फाइनल मैच हुआ। क्वार्टर फाइनल मैचों में करुणेश ने आशीष सागर को तथा अश्वनी शर्मा ने दानिश को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद खेले गए सेमी फाइनल मुकाबलों में परमार्थ ने आशीष कठेरिया को एवं अश्वनी शर्मा ने करुणेश को मात देकर प्रीतियोगिता के फाइनल में जगह पक्की की। इसके बाद अश्वनी शर्मा व परमार्थ के बीच फाइनल मैच खेला गया। देर रात तक चले इस मुकाबले में परमार्थ विजेता तथा अश्...