साहिबगंज, जनवरी 24 -- साहिबगंज। साहिबगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली 'प्रथम साहिबगंज जिला स्कूली ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता' की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह प्रतियोगिता 25 जनवरी को सकरुगढ़ स्थित एन.आर.पी. सेंटर स्कूल में पूर्वाहन 9:00 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर स्कूल के प्रिंसिपल मनोज झा एवं अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग खिलाड़ी कमलेश प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से विजेताओं के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर कई स्कूलों के बच्चों ने ट्रायल में भाग लेकर अपना अभ्यास किया। संघ के सचिव विक्रम मिश्रा ने बताया कि जिले में इस तरह का आयोजन शतरंज को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतियोगिता में अंडर-13 और अंडर-17 वर्ग के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकत...