दरभंगा, सितम्बर 22 -- केवटी। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर में रविवार को अनादि फाउंडेशन, पिंडारूच की ओर से जिला शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ. संदीप तिवारी ने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हरिओम के साथ खेलकर किया। इस टूर्नामेंट में कुल 72 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । छह राउंड में चले मैच के ओपन कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 54 ट्रॉफी विभिन्न श्रेणी के प्रतिभागियों को दी गई। पुरस्कार वितरण जिले के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राम बाबू खेतान एवं दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कांत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण बच्चों के बीच शतरंज को लोकप्रिय बनाने के लिए इसके बाद मध...