लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ। तृतीय महाशिवरात्रि रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में सेंट्रल जीएसटी के अंचल रस्तोगी ने टाईब्रेक स्कोर में श्रेष्ठता के आधार पर खिताबी जीत दर्ज की। उन्होंने राज्य कर विभाग के पवन बाथम और लखनऊ चेस सेंटर के सईद अहमद के साथ सातवें व अंतिम राउंड के बाद समान छह अंक जुटाए। इसमें टाईब्रेक स्कोर के चलते पवन बाथम को दूसरा व सईद अहमद को तीसरा स्थान मिला। शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में रचित यादव छह अंकों के साथ चैंपियन रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन लखनऊ। विनमोर ग्रुप की देखरेख में विन कप के लिए शुरू हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही है। एलडीए कालोनी पॉवर हाउस चौराहे के निकट स्थित मल्टीएक्टीविटी सेंटर में सोमवार को इस टूर्नामें...