मेरठ, जून 9 -- मेरठ। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में आयोजित समर कैंप में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पहले आधे घंटे योग एवं व्यायाम, योग प्रशिक्षकों के कुशल नेतृत्व में कराया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने शतरंज, बैडमिंटन आदि खेलो में प्रतिभाग किया। अंग्रेजी प्रवक्ता व एसआरजी डॉ पवित्रा देवी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को लूडो के माध्यम से अंग्रेजी विषय की वैक्यूबलरी, वाक्यों का ज्ञान, सिनोनिम्स, एंटोनिम्स की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह,उप प्रधानाचार्य जिला नोडल समर कैंप प्रशांत चौधरी, विद्यालय समर कैंप नोडल प्रवक्ता डॉ आशीष शर्मा, मंडलीय क्रीड़ा शिक्षिका सुषमा यादव, अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...