वाराणसी, फरवरी 15 -- पिंडरा। बीआरसी मंगारी पर शनिवार को पिंडरा ब्लाक के सभी प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इस दौरान बीईओ विनोद कुमार मिश्रा ने निपुण लक्ष्य पर चर्चा करते हुए शतप्रतिशत विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने का निर्देश दिया। ब्लाक एआरपी रामसेवक यादव और वीरेंद्र कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में एआरपी अजय कुमार सिंह, संजय वर्मा और कमलेश कुमार सहित प्रधनाध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...