कानपुर, अप्रैल 15 -- कानपुर। 155वां शास्त्रीय भजन संगीत का भव्य एवं दिव्य आयोजन सोमवार को शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति कन्या पूजन, भंडारा और प्रसाद वितरण से शुरू हो गया। श्री विद्या राजराजेश्वरी ललितांबा ट्रस्ट के नानाराव घाट, कैंट में श्री राजराजेश्वरी मंदिर मैस्कर घाट कैंट में आज अष्टमी मनेगी। श्री विद्या राजराजेश्वरी ललितांबा ट्रस्ट कैंट के अध्यक्ष हरि ओम शुक्ला शास्त्री ने बताया कि इस भव्य आयोजन में देश के प्रख्यात संगीत साधक आ रहे हैं। ध्रुपद गायक विनोद द्विवेदी, तबले पर राजकुमार त्रिपाठी, सपना बनर्जी, कविता सिंह, प्रवीण जी, बासूजी, नीमा त्रिपाठी, संध्या श्रीवास्तव, संतू श्रीवास्तव अपनी मधुर वाणी से भक्ति की धारा बहाएंगे। यहां सिद्धनाथ धाम के महंत अरुण पुरी चैतन्य, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी सलिल बिश्नोई, नरेंद्र त्रिपाठी, रविंद्...