सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- वैनी,हिंदुस्तान संवाद। विकास खंड नगवां के वैनी बाजार स्थित खेल मैदान पर 20 जनवरी से हो रहे शतचंडी महायज्ञ और राम कथा की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक हुई। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तैयार करते हुए अपना-अपना विचार रखा गया। अध्यक्षता करते हुए सर्वजीत सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करते हुए बताया कि 20 जनवरी को 1001 श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा रामसरोवर तालाब खलियारी से चलकर गाजे बाजे व झांकी के साथ वैनी स्थित यज्ञ मंडप पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह 21 जनवरी की सुबह से सतचंडी महायज्ञ एवं परिक्रमा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके पश्चात‌ दोपहर 2 बजे से वृंदावन से पधारे कथावाचिका कनक पांडेय के माध्यम से रामकथा का आयोजन किया जाएगा। बता...