बगहा, जनवरी 31 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर के सबुनी चौक पर होने वाले श्रीशत चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। इस यात्रा की शुरुआत नगर के सबुनी माई स्थान से हुई। सबुनी माई स्थान से शुरू होकर यह यात्रा त्रिवेणी नहर रोड, अंबेडकर चौक होते हुए श्याम ज्योति सिनेमा के समीप पहुंची। यहां से जल लेकर यात्रा राज शिव मंदिर पहुंची। जहां से हिन्द सिनेमा रोड, भगत सिंह चौक, सरयू सिंह चौक, थाना रोड़, राम-जानकी चौक होते हुए वापस सबुनी माई स्थान पहुंची। इस शोभा यात्रा में नप सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, भावल पंचायत के उप मुखिया मनीष पांडेय, राहुल गुप्ता, आनन्द सिंह, गगनदेव प्रसाद, आशीष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...