कोडरमा, फरवरी 18 -- जयनगर । प्रखंड के कोसमाडीह में चारमार्च से 12 मार्च तक चलने वाले श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भगवती एवं हनुमान मंदिर का निर्माण का अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही मंदिरों का आधुनिक तरीके से रंग रोगन किया जा रहा है। यज्ञ समिति के रामदेव यादव ने बताया कि 4 मार्च को जलयात्रा, 5 को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, हवन प्रारंभ, 12 को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगी। जल यात्रा में कई अतिथि शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...