लखनऊ, मई 27 -- एलएसजी ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर बनाये 227 रन आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा 228 रनों का लक्ष्य लखनऊ, संवाददाता। अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का नया रुप देखने को मिला। पंत ने इकाना स्टेडियम में धमाकेदार पारी खेली और आईपीएल के इतिहास में इकाना पर पहला शतक जड़ा। पंत ने मंगलवार को आतिशी शतक जड़कर यह साबित कर दिया कि इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय टीम में उनका चयन यूं ही नहीं किया गया। कप्तान ऋषभ पंत (52 रन) ने 29 गेंदों में चौके के साथ आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ा। 54 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्के लगाकर 101 रन बनाये। तेज खेलते हुए पंत ने अगला पचासा मात्र 25 गेंदों में पूरा किया। इसके बाद भी पंत का तूफान नहीं थमा। उन्होंने 61 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के जड़कर नाबाद 118 बनाये। इसके पहले मार्श के साथ...