नैनीताल, अप्रैल 25 -- भवाली। नगर में हर दिन जाम लगना आम बात हो गई है। भवाली सेनिटोरियम स्थित रोडवेज पार्किंग से शटल सेवा संचालित की गई है, लेकिन शुक्रवार को शटल सेवा चलाने के बाद भी नगर की सभी सड़कों में जाम लगा रहा। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से कैंची पार्किंग में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का काम शुरू हो गया है। जिससे सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करना मजबूरी बन गया है। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष भुवन तिवारी ने कहा कि विभाग वैकल्पिक पार्किंग स्थल चिह्नित करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...