संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे के नायकटोला मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने मकान में शटर लगाने के नाम पर 20 हजार रूपए हड़पने का आरोप लगाया। आरोप है पैसा वापस मांगने पर आरोपितों ने मारपीट, गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक गाली दी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों पर एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस किया है। दी गई तहरीर में नायकटोला के गोलू पुत्र भरतू ने बताया है कि उसकी मां लीलावती ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व घर पर शटर और जंगला लगवाने के लिए ग्राम अमरहा निवासी पप्पू को 20 हजार रुपये दिए थे। पप्पू की दुकान टड़वरिया चौराहे पर है। कई बार कहने के बावजूद उसने शटर नहीं लगाया। जब 24 अक्तूबर 2025 को रुपये वापस मांगे तो पप्पू ने देने से इंकार कर दिया। इसी दिन शाम को पप्पू के बेटे बलवन्त, पुल्लुर, चन्दन तथ...