हरिद्वार, जून 22 -- शहर कोतवाली के खड़खड़ी क्षेत्र की गंगाजली बस्ती में एक युवक के साथ दुकान का शटर बंद कर मारपीट की गई। पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। कुंज गली, गंगाजली बस्ती निवासी बीना कश्यप ने रिपोर्टिंग चौकी खड़खड़ी में तहरीर दी है कि उनका बेटा सूरज कश्यप शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3 बजे इंदिरा विकास कॉलोनी स्थित एक सैलून में बाल कटवाने गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे विजय पुत्र जयप्रकाश, अजय पुत्र राजेंद्र, ऋतिक उर्फ बैंगन पुत्र राजेंद्र और दीपक ने सूरज को दुकान के भीतर शटर बंद करके बुरी तरह पीटा। बीना के अनुसार, बेटे के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है...